ग्वालियर वन विभाग में 19 लाख का घोटाला

ग्वालियर- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घाटीगांव क्षेत्र में माफियाओं द्वारा किये गए उत्खनन के दौरान जो बड़े बड़े गड्ढे हो गये थे, उन गड्ढों को भरवाने के लिए सरकार द्वारा ग्वालियर वन विभाग को 19 लाख रुपये भेजे गये थे। ग्वालियर वन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियो ने लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए खाली गड्डो को न भरते हुए पहले से भरे हुए गड्डो को दिखाकर सरकार द्वारा भेजे गए 19 लाख 33 हजार 316 रुपये को डकार लिया।


में बात कर रहा हूँ। घाटीगांव गेम रेंज की बीट तिलावली और महुआ खेड़ा की जिसका कक्ष क्रमांक 437 ओर 391 में उत्खनन के गड्ढे भरने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा 19 लाख 33 हज़ार 316 रुपये का बजट आवंटित किया था। 


जिन गड्ढों की भरने के लिए सरकार द्वारा पैसा आया था। वह गड्ढे जंगलों में माफियाओं द्वारा पत्थर निकालने के लिए किए गए है। उन गड्डो की जाँच के लिए सामान्य आदमी बिना पुलिस के नही जा सकता। बस इसी बात का फायदा उठाकर वन विभाग के अधिकारियों ने शासन द्वारा निर्धारित जीपीएस के अनुसार उन खाली पड़े गड्ढों को छोड़कर भरे हुए गड्ढों पर लीपापोती कर सरकार द्वारा भेजे गए पूरे बजट डकार लिया। गड्ढे आज भी चालू अवस्था में है। लॉक डाउन के दौरान उन गड्डो से आज भी पत्तर निकाला जा रहा है।


ग्वालियर जिले के डीएफओ अभिनव पल्लव द्वारा उन गड्ढों की Geo टैग्ड फ़ोटो मंगवाए जा रहे है। उम्मीद है फोटो मंगाए जाने के बाद सरकारी बजट को ठिकाने लगाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही होगी।