कोरोना का कहर ग्वालियर चंबल अंचल में नहीं

ग्वालियर- देश दुनिया में कोरोना वायरस का कोहराम मच रहा है। वहीं मध्य प्रदेश का ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना पॉजिटिव 28 मरीजों में से 26 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिनमें से 2 मरीजों का इलाज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है। उनमें भी कोरेना ज्यादा प्रभावी नहीं दिख रहा है। इन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले ऊपर भी वायरस प्रभाव नहीं छोड़ सका है।


ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना को लेकर विशेषज्ञ का कहना है। कि चम्बल के लोगों मजबूत प्रतिरोधक क्षमता, वातावरण, खानपान ओर कोरोना से बचने के लिए लोग ज्यादा अवेयर है। इसलिये चम्बल में ज्यादा मरीज नही है। साथ यहां के रहने वाले लोगों की कनेक्टिविटी भी ज्यादा विदेश में नही है। इसलिए चम्बल कोरोना के मामले में बचा हुआ है।


डॉक्टर ये भी मान रहे है कि वायरल फीवर, मलेरिया और टीबी के मरीजों को दी जाने वाली दवा शरीर में बॉडी डेवलप करती है। जिससे वायरस का प्रभाव कम देखने को मिल रहा है। वही कोरोना से ठीक हुए मरीजों पर शोध जारी है.... वैसे खास बात ये भी है, चंबल के जिन 28 लोगों को कोरोना हुआ है, उनके संपर्क में आने वाले लोगों का टेस्ट भी प्रशासन ने कराया है। उनमें से एक-दुक्का मरीजों को छोड़ दे... तो सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।   


ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना के मरीजों की स्थिति....   


- ग्वालियर में कोरोना के 8 मरीज, 6 स्वस्थ होकर घर डिस्चार्ज।
- शिवपुरी में कोरोना के 2 मरीज, 2 स्वस्थ होकर घर डिस्चार्ज।
- मुरैना में कोरोना के 14 मरीज, 14 स्वस्थ होकर घर डिस्चार्ज।
- श्योपुर में कोरोना के 4 मरीज 4 मरीज स्वस्थ होकर घर डिस्चार्ज।
- भिंड में कोरोना 0 
- दतिया में कोरोना 0
- गुना में कोरोना 0 
- अशोकनगर में कोरोना 0